24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलियां की तड़तड़ाहट से थर्राया पीटीपीएस डैम परिसर, दहशत

पतरातू : पतरातू डैम परिसर स्थित निर्माणाधीन पर्यटन स्थल गुरुवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. गुरुवार दोपहर करीब सवा दो बजे उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के दो समर्थक बाइक से निर्माण स्थल के पास पहुंचे आैर हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इससे पतरातू डैम परिसर में मौजूद पर्यटकों समेत लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. […]

पतरातू : पतरातू डैम परिसर स्थित निर्माणाधीन पर्यटन स्थल गुरुवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. गुरुवार दोपहर करीब सवा दो बजे उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के दो समर्थक बाइक से निर्माण स्थल के पास पहुंचे आैर हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इससे पतरातू डैम परिसर में मौजूद पर्यटकों समेत लोगों में अफरा-तफरी मच गयी.

टीएसपीसी समर्थक सुंदरीकरण कार्य कर रहे मजदूरों को पर्चा दिया आैर हवाई फायरिंग कर काम बंद करने काे कहा. इसके बाद वे लोग सोलिया की ओर भाग गये. सूचना मिलने पर पतरातू थाना के एएसआइ घनश्याम गोप, आरपी शर्मा व बी कुजूर सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंचे. मजदूरों से घटना की जानकारी ली. मौके से तीन खोखा भी बरामद किया गया. उल्लेखनीय है कि पर्यटन विभाग द्वारा पीटीपीएस डैम का सुंदरीकरण कार्य किया जा रहा है. 68 करोड़ की लागत से पहले फेज का कार्य अंतिम चरण पर है.

सुंदरीकरण कार्य कर रहे मजदूर सरायकेला निवासी सुनील हेंब्रम ने पुलिस को बताया कि पल्सर बाइक से दो युवक निर्माण स्थल पर पहुंचे. उसे बुला कर एक पर्चा दिया और कहा कि पर्चा को मालिक तक पहुंचा दो. इसके बाद बाइक में पीछे बैठे युवक ने निर्माणाधीन भवन में एक गोली चला दी. इस दौरान उक्त युवक ने करीब 20-25 राउंड गोलियां चलायी.

पतरातू में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी की यह पहली वारदात है. सूत्रों ने बताया कि इसके पूर्व अपराधी गिरोह समेत उग्रवादी संगठन टीपीसी, जेजेएमपी, जेएसएमएम द्वारा पतरातू क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया जा चुका है. टीएसपीसी की पहली मजबूत धमक से इंडस्ट्री समेत मजदूरों, ग्रामीणों में दहशत है. सुंदरीकरण कार्य स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हैं. पुलिस अब इंडस्ट्रियल एरिया में लगे कैमरों को खंगाल रही है. पुलिस ने घटना स्थल से 7.7 बोर के तीन खोखा को बरामद किया. अपराधियों द्वारा एके 47 से फायरिंग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें