पहले दिन ही काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे
पतरातू : पतरातू डैम में शुक्रवार से चार दिवसीय वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स शुरू किया गया. इसका उद्घाटन पर्यटन विभाग के डीजीएम डॉ आलोक प्रसाद व प्रबंधक राकेश शर्मा ने किया. मौके पर डीजीएम ने कहा कि पतरातू डैम को नेशनल लेवल का टूरिज्म सेंटर बनाने की पहल जारी है. इसके लिए यहां सभी सुविधाओं को एक-एक कर उतारा जा रहा है. पहले फेज की योजना तकरीबन पूरी होनेवाली है. नेशनल टूरिज्म सेंटर बनाने के लिए प्रचार-प्रसार की बेहद आवश्यकता होती है.
विभाग इसी को ध्यान में रख कर एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन कर रहा है. उन्होंने पतरातू डैम की खूबसूरती पर चर्चा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र प्रकृति के अनुपम सौंदर्य से परिपूर्ण है. इस जगह पर हमलोगों ने केवल सुविधा बहाल की है. जिससे यहां चार चांद लग गया है. डैम के अलावा यहां सुंदर व मनमोहक वैली भी है. पर्यटन विभाग द्वारा इसे सजाने-संवारने का काम किया गया है. इसके बाद रोजाना वैली में सैकड़ों लोग पहुंचने लगे हैं.
वैली से डैम व इसके आसपास का बेहद खूबसूरत नजारा मिलता है. वाटर स्पोर्ट्स का उद्घाटन होते ही काफी संख्या में पर्यटक वहां पहुंचने लगे. लोगों ने वाटर स्पोर्ट्स का खूब आनंद उठाया. बताया गया कि 12 फरवरी तक लोग वाटर स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकते हैं. मौके पर प्रवीण राजगढ़िया, संजय कुमार, किशोर कुमार, इम्तियाज, संजय कुमार, फिरदौश, विकास समेत श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा के विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित थे.
19 प्रकार के एडवेंचर का उठा सकते हैं आनंद : चार दिवसीय वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स में 19 प्रकार के एडवेंचर का आनंद उठाया जा सकता है. एडवेंचर में ड्यूओ साइकिलिंग, साइकिलिंग, बुलॉक कार्ट, ट्रैकिंग, स्टारगेजिंग, पारासेलिंग, पैडल बोटिंग, रॉक क्लाइमबिंग, कायकिंग, रोप कोर्स, फिशिंग, क्लिफ जंपिंग, बनाना बोट, नेचर ट्रेल ड्रेगन बोट, काइट फलाइंग आदि शामिल है. पर्यटकों को गाइड विशेषज्ञ अर्जुन विश्वास, तुषार नाग, तन्मय झा, घनश्याम रजक, प्रेम कर रहे हैं.
