Advertisement
उत्साह के साथ नववर्ष का िकया गया स्वागत, पतरातू डैम में सुबह से लेकर शाम तक लगी रही सैलानियों की भीड़
पतरातू : सोमवार रात बारह बजते ही लोगों ने उत्साह, उमंग, मस्ती के साथ नववर्ष 2019 का स्वागत किया. बीते वर्ष की कड़वी यादों को भुला कर पतरातू के लोगों ने नववर्ष के प्रथम दिन जम कर खुशियां मनायी. मंगलवार सुबह लोगों ने पिकनिक का मजा लिया. कुछ लोगों ने मंदिरों में जाकर नव वर्ष […]
पतरातू : सोमवार रात बारह बजते ही लोगों ने उत्साह, उमंग, मस्ती के साथ नववर्ष 2019 का स्वागत किया. बीते वर्ष की कड़वी यादों को भुला कर पतरातू के लोगों ने नववर्ष के प्रथम दिन जम कर खुशियां मनायी.
मंगलवार सुबह लोगों ने पिकनिक का मजा लिया. कुछ लोगों ने मंदिरों में जाकर नव वर्ष मंगलमय की प्रार्थना की. नववर्ष को लेकर युवाअों में विशेष उत्साह दिखा. ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूम-धड़ाके के साथ लोगों ने नववर्ष मनाया.
सैलानियों से गुलजार था पीटीपीएस डैम
प्रकृति की गोद में बसा पीटीपीएस डैम नव वर्ष के प्रथम दिन मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक सैलानियों से गुलजार रहा. इस अवसर पर डैम पर पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ रही. लगभग लाखों लोगों की भीड़ रही. सैलानियों ने डैम परिसर में पिकनिक का आनंद लिया. हर उम्र के लोगों ने जम कर मस्ती की.
दामोदर व नलकारी में भी पिकनिक मनाने पहुंचे लोग : पतरातू डीजल कॉलोनी स्थित दामोदर नद व जयनगर स्थित नलकारी नद तट पर मंगलवार को सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने पहुंचे.
इस दौरान युवाओं को थिरकते हुए देखा गया. पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो व थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी के निर्देश पर पुलिस बलों की टीम पीटीपीएस डैम परिसर में विधि-व्यवस्था को लेकर मुस्तैद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement