उरीमारी : उरीमारी डीएवी स्कूल मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे अपराधियों ने सयाल पोड़ा निवासी संजीव सिंह बाघेल (40) की गोली मार कर हत्या कर दी. संजीव को शरीर के विभिन्न हिस्सों में कई गोलियां मारी गयी थी. आनन-फानन में घायल संजीव को सयाल सीसीएल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से उसे मेडिका, रांची रेफर किया गया.
मेडिका में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. संजीव अपने सफारी से अपने बच्चों को स्कूल छोड़ कर लाैट रहे थे. वारदात के बाद पतरातू प्रखंड का सयाल, भुरकुंडा, पतरातू, बरकाकाना बाजार को समर्थकों ने बंद करा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने घटनास्थल से नाइन एमएम के पांच खोखे, 11 कारतूस व तीन मैगजीन बरामद किये हैं. पुलिस ने घटनास्थल से एक बोलेरो वाहन भी बरामद किया. कयास लगाया जा रहा है कि अपराधी इसी बोलेरो व कुछ बाइक से पहुंचे थे. वारदात को अंजाम देने के बाद बोलेरो को छोड़ कर सभी बाइक से ही बड़कागांव की ओर भाग गये. अपराधियों की संख्या लगभग आधा दर्जन बतायी जाती है.
घटनास्थल पर पहुंचे बड़कागांव डीएसपी अनिल सिंह, पतरातू एसडीपीओ प्रकाशचंद्र महतो सहित कई थानों की पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान शुरू कर दिया. पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि मामला गैंगवार का हो सकता है. वैसे बाघेल निशि पांडेय का समर्थक बताया जाता है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
बच्चों को स्कूल छोड़ कर लौट रहे थे संजीव
संजीव पुत्र व पुत्री को उरीमारी डीएवी स्कूल में छोड़ने के बाद लौट रहे थे. इसी दौरान डीएवी स्कूल मोड़ के समीप अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर पीछे से गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इसके बाद संजीव का संतुलन बिगड़ा. गाड़ी सड़क किनारे गाड़े गये पिलर से टकराकर रुक गयी. इसके बाद अपराधियों ने गाड़ी को चारों ओर से घेर कर ताबड़-तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इससे संजीव स्टीयरिंग पर ही लुढ़क गये. साथ में बैठा एक अन्य युवक भागने लगा. उस पर भी अपराधियों ने गोली चलायी. एक गोली उसके पैर में लगी. युवक का इलाज मेडिका, रांची में चल रहा है. वह खतरे से बाहर बताया जाता है. संजीव मूल रूप से बलिया (यूपी) के पिपरा के रहने वाले थे.