कुजू : सीसीएल कुजू क्षेत्र की कुजू कोलियरी परियोजना स्थित शिव मंदिर से सटे दरभंगिया दो नंबर धौड़ा के पास रविवार सुबह जमीन से निकल रहे धुएं के कारण ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. भूमिगत कोयले की आग से निकल रहे धुएं के कारण धौड़ावासियों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.
जमीन से धुआं निकलने की सूचना पाकर कोलियरी मैनेजर नरेश कुमार उक्त स्थल पहुंचे. आग पर काबू पाने की दिशा पर पहल करते हुए वन विभाग से एनओसी लेकर दो-तीन दिनों के अंदर डोजरिंग करने की बात कही. गाैरतलब हो कि उक्त स्थल पर वर्षों पूर्व भूमिगत खदान थी. इसे सीसीएल प्रबंधन ने बंद कर दिया था.
बाद में कोयला चोरों ने कोयला चोरी करने के लिए कई अवैध मुहाना बना लिया था. इसके कारण भूमिगत कोयले के सिम में आग लग गयी थी. यह बाद में धीरे-धीरे बढ़ कर वहां तक पहुंच गया. मौके पर मुखिया अशोक कुमार, तेजनाथ महतो, हेमंत सिंह, अवधेश कुमार, दीपक, जेके जॉन, जब्बार मियां मौजूद थे.
धौड़ा में 500 लोगों की है आबादी
दरभंगिया दो नंबर धौड़ा में करीब 500 लोगों की आबादी है. यहां जहरीले धुएं निकलने से यहां के लोगों को सांस लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि रात में काफी मात्रा में धुआं निकलता है. हमेशा हमलोगों के बीच भय बना रहता है.
