22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की चार बाइक के साथ दो पकड़ाये

रामगढ़ : रामगढ़ शहर समेत जिला में मोटरसाइकिल चोरी की घटना में वृद्धि के मद्देनजर एसपी निधि द्विवेदी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया था. दल के सदस्यों ने मिली सूचना के आधार पर 23 अक्तूबर को शनिवार बाजार स्थित दिनेश स्टील के निकट दो संदिग्ध व्यक्तियों को दो मोटरसाइकिल के […]

रामगढ़ : रामगढ़ शहर समेत जिला में मोटरसाइकिल चोरी की घटना में वृद्धि के मद्देनजर एसपी निधि द्विवेदी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया था. दल के सदस्यों ने मिली सूचना के आधार पर 23 अक्तूबर को शनिवार बाजार स्थित दिनेश स्टील के निकट दो संदिग्ध व्यक्तियों को दो मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा.
पकड़े गये नजरुल अंसारी व रंजीत मुंडा से पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की है. इसे बेचने की तैयारी की जा रही थी. इनके बयान पर रजरप्पा थाना क्षेत्र के मेन रोड चितरपुर के धर्मेंद्र साव के घर के आंगन से चोरी की एक मोटरसाइकिल व मायल के फिरोज अंसारी के घर से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी.
दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त जानकारी एसपी ने रामगढ़ थाना में पत्रकार सम्मेलन कर दी. उन्होंने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली कि पकड़े गये लोग रामगढ़, हजारीबाग, रांची, बोकारो व धनबाद क्षेत्र से मोटरसाइकिलों की चोरी कर चुके हैं. इसे सुदूरवर्ती नक्सली क्षेत्रों में बेचा गया है. कोयला ढोने वालों को भी मोटरसाइकिलें बेची गयी हैं. एसपी ने बताया कि नजरुल अंसारी पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
बरामद मोटरसाइकिल : एक लाल रंग की स्प्लेंडर प्रो बिना नंबर की मोटरसाइकिल, लाल रंग की होंडासाइन मोटरसाइकिल जेएच02जेड-7672, स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बिना नंबर की आैर लाल रंग की सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल मिली है. इस पर निबंधन संख्या जेएच02जे-9729 अंकित है.
छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी : छापामारी दल में एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर, रामगढ़ थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो, सअनि उमाशंकर सिंह, सअनि अमरेंद्र कुमार सिंह, हवलदार देवेंद्र सिंह, पुलिस पंकज कुमार पासवान, बसंत महतो व ललन कुमार सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें