गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत मगनपुर के शिव मंदिर परिसर के समीप पीसीसी पथ निर्माण करने को लेकर रविवार को दो गुटों में झड़प हुई. इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई. इसमें दो दर्जन से अधिक लोग सहित गोला थाना के एएसआइ घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में किया जा रहा है. घटना के बाद दोनों गुटों में तनाव है.
घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी ए विजयालक्ष्मी ने गांव पहुंच कर मामला को शांत कराया. इस मामले को लेकर छह अगस्त को प्रखंड कार्यालय में बैठक करने का निर्णय लिया गया. बताया जाता है कि जिला परिषद फंड के तहत 19 लाख रुपये की लागत से शिव मंदिर से लेकर चक्रवाली रोड तक पीसीसी पथ का निर्माण कार्य होना है.
पीसीसी निर्माण कार्य चक्रवाली पथ से बनते हुए मंदिर परिसर क्षेत्र तक पहुंच गया है. आगे पथ का निर्माण कार्य करने का विरोध एक समुदाय के लोगों ने किया. इनका कहना था कि यहां पूर्व से मंदिर है. लेकिन दूसरे पक्ष के लोग मंदिर परिसर के बीच में से होकर पथ का निर्माण कराना चाहते थे. इसी बात को लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया.