11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिसेप्शन पार्टी में छापा, भारी मात्रा में हथियार बरामद, 15 हिरासत में

पतरातू : पतरातू रेलवे स्टीम कॉलोनी में रविवार रात चल रही रिसेप्शन पार्टी में छापामारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद की. रिसेप्शन पार्टी मारे गये गैंगस्टर किशोर पांडेय के साले निशांत सिंह की शादी की थी. 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं हथियार लेकर भाग रहे दो […]

पतरातू : पतरातू रेलवे स्टीम कॉलोनी में रविवार रात चल रही रिसेप्शन पार्टी में छापामारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद की. रिसेप्शन पार्टी मारे गये गैंगस्टर किशोर पांडेय के साले निशांत सिंह की शादी की थी. 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं हथियार लेकर भाग रहे दो वाहनों को भी पीछा कर पकड़ा गया.

इस संबंध में पतरातू एसडीपीओ श्री खोत्रे ने बताया कि देर रात 11.30 बजे सूचना मिली कि रिसेप्शन पार्टी में भारी मात्रा में हथियार जुटाकर भय उत्पन्न करने के लिए फायरिंग की जा रही है. तत्काल रिसेप्शन स्थल को सील कर छापेमारी की गयी. कुल तीन जगहों से 18 राइफल, एक पिस्टल, 97 पीस गोली, 7.65 बोर की पांच गोली और खोखा बरामद किये गये. पुलिस ने हथियार लेकर भाग रहे स्कॉर्पियो (जेएच 01 ए डब्ल्यू 7498) व टाटा सूमो (जेएच01 एवी 3510) को भी पकड़ा.

उन्होंने बताया कि छापेमारी रविवार की रात साढ़े ग्यारह बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक चली. टीम में एटीएस के इंस्पेक्टर सुमन सिंह, सब इंस्पेक्टर एसएन किसान, पतरातू थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो, बासल प्रभारी विमल प्रकाश तिर्की, बरकाकाना प्रभारी अशोक कुमार शामिल थे.

वर्चस्व को लेकर जुटाये गये थे हथियार : एसडीपीओ
एसडीपीओ श्रीकांत एस राव खोत्रे ने बताया कि रिसेप्शन के बहाने क्षेत्र में सक्रिय गिरोह से जुड़े लोगों ने भारी मात्रा में हथियार जुटाया था. इसका मकसद क्षेत्र में भय पैदाकर वर्चस्व को बनाये रखना था. वैध व अवैध हथियार के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कानून किसी को भी इतनी भारी मात्रा में एक जगह पर हथियार जुटाने की अनुमति नहीं देता है. उन्होंने बताया कि हथियारों की जांच की जा रही है. 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा
रही है.
रिसेप्शन पार्टी में छापा…
जांच में जिसका भी नाम आयेगा उसे बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि रिसेप्शन पार्टी के व्यवस्थापक के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. सभी पर कार्रवाई की जायेगी.
लाइसेंसी हथियार थे , सुरक्षा एजेंसी से हायर किया गया था : निशि
किशोर पांडेय की पत्नी और समाजसेवी निशि पांडेय ने कहा कि उनके भाई की रिसेप्शन पार्टी में पटाखे छोड़े जा रहे थे. मीडिया व खुफिया रिपोर्ट के मद्देनजर निजी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. सभी हथियारबंद लोग लाइसेंसी हथियार लेकर आये थे. इन्हें सुरक्षा एजेंसी से हायर किया गया था.
एटीएस और पतरातू पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
18 राइफल, एक पिस्टल, 97 पीस गोली, 7.65 बोर की पांच गोली और खोखा किये गये बरामद
हथियार लेकर भाग रहे स्कॉर्पियो और टाटा सूमो भी पकड़ा गया
देर रात से सुबह छह बजे तक चली छापेमारी
एसडीपीओ खोत्रे कर रहे थे अभियान का नेतृत्व

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें