भार से पानी खरीद कर प्यास बुझा रहे हैं लोग
जलमीनार से भी नियमित पानी नहीं मिल रहा है
मांडू : मांडू व इसके आस- पास के क्षेत्रों में भीषण गर्मी के कारण पेयजल की समस्या गंभीर उत्पन्न हो गयी है. अहले सुबह से ही लोग पेयजल के लिए इधर- उधर भटकने लगते हैं. गर्मी के कारण कुआं, तालाब, नदी व चापानलों का जल स्त्रोत दिन- प्रतिदिन नीचे जा रहा है. क्षेत्र के कई कुएं सूख गये हैं. अधिकतर चापानलों से काफी मशक्कत के बाद दो -चार बाल्टी पानी निकलता है. लोग नदी के किनारे चुआं खोद कर व भार से पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. हेसागढ़ा व पुंडी पंचायत में पानी की किल्लत है. लोग सूखी नदी के किनारे चुआं बना कर पानी की जुगाड़ कर रहे हैं.
