घरों पर लगाने वाले काले झंडे को प्रेस वार्ता में दिखाया गया
Advertisement
जयंत सिन्हा लोगों को गुमराह करना बंद करें : शंकर चौधरी
घरों पर लगाने वाले काले झंडे को प्रेस वार्ता में दिखाया गया रामगढ़ : अलीमुद्दीन हत्याकांड की सीबीआइ अथवा एनआइए जांच की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने अपने कार्यालय में बुधवार को पत्रकार सम्मेलन कर कहा कि राज्य में पुलिस की मिलीभगत से गो हत्या […]
रामगढ़ : अलीमुद्दीन हत्याकांड की सीबीआइ अथवा एनआइए जांच की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने अपने कार्यालय में बुधवार को पत्रकार सम्मेलन कर कहा कि राज्य में पुलिस की मिलीभगत से गो हत्या जारी है. अभी हाल के दिनों में रांची में पांच टन व हजारीबाग में पांच क्विंटल प्रतिबंधित मांस मिला. दोनों जगहों पर पुलिस पर पथराव भी हुआ. इन अपराधियों पर भी फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाने की पहल सरकार क्यों नहीं करती.
16 जुलाई 2017 को राज्य के मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि जहां गो हत्या होगी या प्रतिबंधित मांस का व्यापार होगा, वहां के थाना प्रभारी व एसपी पर केस किया जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिला में पशु क्रूरता निवारण समिति बनाने की बात भी सरकार ने की थी, लेकिन आज तक नहीं बनी. इस समिति के अध्यक्ष उपायुक्त व उपाध्यक्ष एसपी को होना था तथा अन्य अधिकारी सदस्य होते. आज तक यह समिति भी नहीं बनी. पत्रकार सम्मेलन में भाजपा नेता राधेश्याम अग्रवाल, पंकज महतो, प्रभात अग्रवाल, प्रदीप प्रजापति, श्रीनारायण महतो, उपेंद्र वर्मा, भगवान साहू, अशोक जैन मौजूद थे.
सांसद के खिलाफ लगाया जायेगा काला झंडा
पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने कहा कि सांसद जयंत सिन्हा ने अलीमुद्दीन हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध करने की बात कही थी. आज तक कुछ नहीं हुआ. श्री चौधरी ने कहा कि सांसद जयंत सिन्हा आम लोगों को गुमराह करना बंद करें. जयंत सिन्हा के खिलाफ घरों पर काला झंडा लगाया जायेगा. उन्होंने अलीमुद्दीन हत्याकांड की जांच सीबीआइ अथवा एनआइए से कराने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement