15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ नगर परिषद चुनाव : मतदान में सात दिन शेष, प्रत्याशी हुए रेस

क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों को लुभाने में लगे हैं उम्मीदवार विकास के लिए जाति व मजहब से हटकर वोट करें मंत्री सीपी चौधरी ने दिगवार में किया चुनावी कार्यालय का उदघाटन कुजू : मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी सोमवार को दिगवार चौक में चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया. उदघाटन के पश्चात उक्त चौराहे पर लोगों के […]

क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों को लुभाने में लगे हैं उम्मीदवार

विकास के लिए जाति व मजहब से हटकर वोट करें
मंत्री सीपी चौधरी ने दिगवार में किया चुनावी कार्यालय का उदघाटन
कुजू : मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी सोमवार को दिगवार चौक में चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया. उदघाटन के पश्चात उक्त चौराहे पर लोगों के साथ जनसभा की. मंत्री सीपी चौधरी ने कहा कि जाति मजहब से हटकर विकास के नाम पर वोट दें. पार्टी ने साफ छवि के प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है.

आजसू पार्टी द्वारा इन क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास किया गया है. उन्होंने कहा कि आजसू समर्थित अध्यक्ष पद के प्रत्याशी युगेश बेदिया व उपाध्यक्ष मनोज महतो, प्रत्याशी पवन यादव, विनोद कुमार कुशवाहा, चीतू महतो को भारी मतों से जीत सुनिश्चित कराये और क्षेत्र के विकास कार्य में अपनी अहम सहभागिता निभायें.

कार्यक्रम का संचालन मिन्हाज अंसारी ने किया. सभा में पार्टी जिलाध्यक्ष विजय साहू, रफीक अनवर, तिवारी महतो, नरेश महतो, अमृतलाल मुंडा, गुडू यादव, सुनिता देवी, चंद्रमणि देवी, मदन महतो, लालचंद महतो, सुबेदार महतो, नेवालाल कुमार, निर्मल यादव, तरूण गिरि, संगीता कुमारी, ममता देवी, देवंती देवी, नदकिशोर दांगी, सखीचंद दांगी, आकाश दांगी, मनोज पासवान, प्रदीप मुंडा, रंजीत दांगी, नुरूल्ला अंसारी, सनाउल्लाह अंसारी, मो सलीम, मो इरशाद, मो अफत, राजा खान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. वहीं श्री चौधरी दिगवार पारटांड़ में भी चुनावी जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel