उरीमारी : सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के उरीमारी स्थित भूमिगत खदान संख्या तीन-चार में शुक्रवार की रात हुए बारूदी विस्फोट में चार ड्रील मैन गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना अहले सुबह करीब चार बजे की है. सभी ड्रील मैन विस्फोटक लगाने के लिए ड्रील कर रहे थे. घायल परवेज खान, सुनील दुसाध, हरिया गंझू व गणेश बेदिया को अन्य मजदूरों ने स्ट्रेचर पर लाद कर खदान से बाहर निकाला. परवेज व सुनील बेहोश थे. आनन-फानन में सबों को सीसीएल भुरकुंडा अस्पताल पहुंचाया गया. इनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सीसीएल गांधीनगर अस्पताल रांची रेफर कर दिया.
BREAKING NEWS
खदान में विस्फोट, चार मजदूरों की िस्थति गंभीर
उरीमारी : सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के उरीमारी स्थित भूमिगत खदान संख्या तीन-चार में शुक्रवार की रात हुए बारूदी विस्फोट में चार ड्रील मैन गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना अहले सुबह करीब चार बजे की है. सभी ड्रील मैन विस्फोटक लगाने के लिए ड्रील कर रहे थे. घायल परवेज खान, सुनील दुसाध, हरिया गंझू […]
कैसे हुई घटना
शुक्रवार को द्वितीय पाली में विस्फोट के लिए लगाये गये डेटोनेटर में से एक मिसफायर हो गया था. जिसे वहां से हटाने में लापरवाही बरती गयी. मिसफायर की जानकारी भी अगले शिफ्ट को नहीं दी गयी. रात्रि पाली में उक्त ड्रील मैन उसी स्थल पर बारूद बिछाने के लिए ड्रील कर रहे थे. इसी दौरान डेटोनेटर में विस्फोट हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement