रामगढ़ : रामगढ़ – बरकाकाना मार्ग पर आर्मी पब्लिक स्कूल के गेट के समक्ष बाइक दुर्घटना के बाद आग लग गयी. इसमें बाइक जल गयी आैर इस पर सवार एक युवक जल कर मर गया. मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार दो युवक सुभाष चौक की ओर से बरकाकाना की ओर जा रहे थे. स्कूल गेट के समक्ष बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक पर सवार युवक गिर गया आैर बिजली के पोल से टकरा गया. बाइक डिवाइडर की दूसरी ओर चली गयी.
इस दाैरान एक युवक दूसरी तरफ गिर गया आैर उसका पैर बाइक में फंस गया. बाइक में आग लग गयी. जब तक लोग जुटते, तब तक युवक पूरी तरह आग की चपेट में आ गया था. लोग चाह कर भी उसे नहीं बचा पाये. घटना में बचे युवक अपने साथी की हालात देख कर बदहवास हो गया. वह कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं था. सूचना मिलने पर दमकल व पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दमकल की मदद से आग बुझायी गयी. पुलिस दूसरे युवक को थाना ले गयी. युवक ओरमांझी क्षेत्र का रहनेवाला बताया जाता है.