12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल हुए सुदेश महतो, सपरिवार की रजरप्पा में पूजा

रजरप्पा : आजसू सुप्रीमो सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो बुधवार को सपरिवार रजरप्पा मंदिर पहुंचे. मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा – अर्चना की. पत्रकारों ने उनसे गोमिया विधानसभा क्षेत्र पर सवाल पूछा, तो श्री महतो चुप्पी साध गये. उन्होंने कहा कि अभी इस मुद्दे पर बात करना उचित नहीं है. डसमय आने पर इस […]

रजरप्पा : आजसू सुप्रीमो सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो बुधवार को सपरिवार रजरप्पा मंदिर पहुंचे. मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा – अर्चना की. पत्रकारों ने उनसे गोमिया विधानसभा क्षेत्र पर सवाल पूछा, तो श्री महतो चुप्पी साध गये. उन्होंने कहा कि अभी इस मुद्दे पर बात करना उचित नहीं है.

डसमय आने पर इस पर बात की जायेगी. उन्होंने कहा कि वे अपने भतीजे के मुंडन संस्कार में सपरिवार रजरप्पा मंदिर पहुंचे हैं.

इससे पूर्व, श्री महतो के रजरप्पा पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मौके पर ज्योति कुमार चौधरी, आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, मुकेश कुमार सिन्हा, सुराली महतो, मिन्हाज अंसारी, देवकी महतो, किशोर कुमार, संतोष महतो, संजय महतो, सुरेश ठाकुर, प्रदीप मुंडा, गुड्डू पंडा, सुभाशीष पंडा, छोटू पंडा, सोनू पंडा, सुबोध पंडा, गणेश महतो मौजूद थे. गाैरतलब हो कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक योगेंद्र प्रसाद को तीन वर्ष की सजा सुनाने और विधायकी जाने के बाद गोमिया विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक क्षेत्र में हलचल है.

हालांकि आजसू सुप्रीमो सुदेश ने इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं की.

भतीजे का कराया मुंडन संस्कार : पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री महतो अपने भाई व धनबाद डीएसपी मुकेश कुमार के पुत्र का मुंडन संस्कार कराया. असीम पंडा ने पूजा – अर्चना करायी. मौके पर नेहा महतो, बुलबुल महतो सहित परिवार के कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel