अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के केंद्रीय महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य प्रदीप कुमार दत्ता का अंतिम संस्कार रविवार को दामोदर नद के तट पर कर दिया गया. उनके बड़े पुत्र विनित दत्ता उर्फ बंटी दत्ता ने मुखाग्नि दी.
अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रविवार को रांची सीसीएल मुख्यालय से निदेशक कार्मिक आरएस महापात्रा पहुंचे. उन्होंने स्व दत्ता के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर कुजू महाप्रबंधक एके चौबे, सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह, भगवान पांडेय, पूर्व जीएम आइआर मनोज कुमार, एलएल झा, सारूबेड़ा पीओ आरपी सिंह, जेबीसीसीआइ सदस्य डॉ बीके राय, वाइएन सिंह, आरा पीओ सुनील कुमार, कार्मिक प्रबंधक जयप्रकाश, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक हरिशंकर साह, एसओपी केके सिंह, सूर्यजीत मल्लिक, आरआर पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष पप्पू बनर्जी, रंजीत सिन्हा, कुंटू बाबू, अवधिकशोर सिंह , रामचंद वर्मा, अनूप चौधरी, खिरोधर प्रसाद साहू, हेमंत सिंह, रतन प्रसाद साहू, श्रीकांत सिंह, सूर्यदेव सिंह, बूटी तिवारी, मो इनाम, सुनील कुमार सिंह, पारस महतो, उमेश प्रसाद साव, जगदीश महतो, बसंत कुमार साव, त्रिभुवन प्रसाद, आशुतोष सिंह, राजेंद्र कुशवाहा, अनुज सिंह, अभिषेक शेखर, उमेश चंद्र पटेल, नीरज सिंह, हीरालाल तिवारी उपस्थित थे.
पीके दत्ता के निधन पर शोक सभा :
कुजू.कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कुजू क्षेत्रीय सदस्यों ने जेबीसीसीआइ के महामंत्री प्रदीप कुमार दत्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया है.