12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिष्ठान बंद रखे, जुलूस भी निकाला

रामगढ़ : कपड़ा व्यवसाय को जीएसटी के दायरे में लाने के विरोध में गुरुवार को पूरे भारत में कपड़ा व्यवसायियों ने एक दिवसीय हड़ताल की. इस हड़ताल में रामगढ़ के कपड़ा व्यवसायी भी शामिल हुए. गुरुवार को कपड़ा व्यवसायियों ने हड़ताल के तहत अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. कपड़ा व्यवसायियों ने कपड़ा व्यवसायी पर जीएसटी लागू […]

रामगढ़ : कपड़ा व्यवसाय को जीएसटी के दायरे में लाने के विरोध में गुरुवार को पूरे भारत में कपड़ा व्यवसायियों ने एक दिवसीय हड़ताल की. इस हड़ताल में रामगढ़ के कपड़ा व्यवसायी भी शामिल हुए. गुरुवार को कपड़ा व्यवसायियों ने हड़ताल के तहत अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. कपड़ा व्यवसायियों ने कपड़ा व्यवसायी पर जीएसटी लागू करने के विरोध में जुलूस भी निकला. जुलूस चट्टी बाजार से निकल कर रामगढ़ शहर का भ्रमण कर सुभाष चौक जाकर संपन्न हो गया. जुलूस में शामिल लोग जीएसटी के विरोध में नारे लगा रहे थे. कपड़ा व्यवसायियों का कहना था कि जीएसटी लागू होने पर लाखों पावरलूम बंद हो जायेंगे. बेरोजगारी बढ़ेगी. कफन के कपड़े को भी जीएसटी के दायरे में रखा गया है. यह गलत है.
विरोध जुलूस में महेश बंसल, रमेश अग्रवाल, कमल बगड़िया, शिवकुमार अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, नरेश जैन, सज्जन गुप्ता, भगवान गोयल, दुर्गा अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कमल जैन, मनमोहन, बजरंग अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राजेंद जैन, सुरेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel