मेदिनीनगर. मनातू थाना क्षेत्र के सेमरी मोड़ के पास बाइक दुर्घटना में 32 वर्षीय पेप्सी सिंह की मौत हो गयी. संबंध में मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि पेप्सी सिंह नावाजयपुर थाना के तीसीबार का रहने वाला था. वह मनातू में रिश्तेदार के घर गया था.वापस लौटने के क्रम में सिमरी मोड़ के पास उसका बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक पर सवार अन्य दो लोग घायल हैं. जिसे इलाज के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

