छतरपुर. थाना क्षेत्र के केरकी गांव में देसी कट्टा के साथ युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा. जानकारी के अनुसार हुटुकदाग निवासी नागेंद्र उरांव अपना बकाया रुपया मांगने केरकी गांव के उपेंद्र मिस्त्री के पास गया था. जिस पर उपेंद्र मिस्त्री ने घर से देसी कट्टा निकाल कर नागेंद्र उरांव को गाली गलौज करते हुए धमकाने लगा. जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने देसी कट्टा के साथ युवक को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. नागेंद्र उरांव ने बताया कि वह लेबर कांट्रेक्टर का काम करता है. उपेंद्र मिस्त्री काम करने के नाम में लगभग 35 हजार उससे अग्रिम राशि के तौर पर लिया था और काम पर नहीं गया. रुपए मांगने पर हमेशा बहाना बनाता रहता था. रविवार को जब उपेंद्र मिस्त्री के घर पहुंचा तो वह घर से पिस्तौल निकाल कर गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा. ग्रामीणों ने बताया कि उपेंद्र मिस्त्री अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो आये दिन गांव में विवाद करता रहता था. आसपास की महिलाओं और लड़कियों से भी नशे की हालत में छेड़छाड़ करता रहता था. पूर्व में ग्रामीणों ने कई बार इसे चेतावनी देकर छोड़ दिया था. इस मामले में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि देसी कट्टे के साथ युवक को हिरासत में लिया गया है. हथियार कहां से आया इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है