ऊंटारी रोड. पुलिस ने गुरुवार को बिरजा गांव से हुई चोरी के आरोप में एक आरोपी लव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.उसके पास से दो मोबाइल व चार पीस चांदी की बिछिया बरामद किया गया है.थाना प्रभारी संतोष गिरी ने कहा कि मेराल थाना के तीसर टेटुका गांव के श्रवण चौधरी के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया था.श्रवण चौधरी अपने रिश्तेदार के घर आये थे, उसी रात रिश्तेदार के घर हुई चोरी में उनका भी मोबाइल चोर ले गये थे. दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पांडू अंचल के पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी की गयी. आरोपी लव कुमार ने बताया है कि वह अन्य दो साथियों के साथ सकेन्द्र चौधरी के घर से भी 2250 रुपये नगद समेत अन्य सामान की चोरी किया था. पुलिस अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान के नेतृत्व में गठित टीम में थानाप्रभारी संतोष गिरी, एएसआई मुन्ना लाल जामदा, एएसआई महादेव उरांव, हवलदार नरेश राम, आरक्षी नरु सिंह, विजय उरांव व चालक बलिराम सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

