मेदिनीनगर. पाटन थाना क्षेत्र के क्यूम अंसारी को यौन शोषण के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी क्यूम अंसारी बावर्ची का काम करता है. पीड़िता की मां भी बावर्ची के साथ काम करती थी. इसी बीच कुछ दिनों के बाद पीड़िता भी अपनी मां के साथ काम करने लगी. इस दौरान क्यूम अंसारी ने पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाया और उससे शादी का वादा किया. लेकिन इसी बीच आरोपी के परिजनों ने क्यूम की शादी कहीं और ठीक कर दी. जब इस बात की जानकारी पीड़िता व उसकी मां को मिली. तब उन लोगों ने क्यूम अंसारी से शादी करने की बात की. लेकिन अंसारी शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने 29 जून को शहर महिला थाना में आवेदन दिया. जांच करने पर पता चला कि क्यूम अंसारी पिछले एक साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी क्यूम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है