प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू जिले में 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिले के विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. डीसी समीरा एस ने सूची जारी किया है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र का आवेदन प्राथमिकता के आधार पर लिया जायेगा. आवेदन का शिविर में त्वरित निष्पादन भी किया जायेगा. इसके लिए प्रत्येक प्रखंड के लिए वरीय पदाधिकारी बनाया गया है. मोहम्मदगंज प्रखंड के लिए नजारत उपसमाहर्ता नीरज कुमार, हैदरनगर के लिए डीसीएलआर हुसैनाबाद गौरांग महतो, हुसैनाबाद के लिए एसडीओ हुसैनाबाद ओम प्रकाश गुप्ता, पिपरा के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव, हरिहरगंज के लिए जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार, नौडिहा बाजार के लिए डीसीएलआर छतरपुर विजय केरकेट्टा, छतरपुर के लिए एसडीओ छतरपुर आशीष गंगवार, पांडु के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रभाकर सिन्हा, ऊंटारी रोड के लिए जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी आशीष कुमार, विश्रामपुर के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश, नावाबाजार के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार, पड़वा प्रखंड के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रिती किसकु, चैनपुर के लिए डीसीएलआर सदर प्यारे लाल, रामगढ़ के लिए डीआरडीए निदेशक रतन कुमार सिंह, सदर प्रखंड के लिए एसडीओ सदर सुलोचना मीणा, पाटन के लिए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जेवियर मिंज, मनातू के लिए जिला उद्यान पदाधिकारी सावन कुमार, तरहसी के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी उदय रजक, नीलांबर पितांबरपुर के लिए श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज, सतबरवा के लिए जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी मुकेश कुमार गगराई, पांकी के लिए अपर समाहर्ता कुंदन कुमार को नामित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

