मेदिनीनगर. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का पावन जन्मोत्सव पलामू में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में रामनवमी को लेकर रामभक्तों में काफी उत्साह देखा गया. रामभक्तों ने चैत्र नवरात्र के सप्तमी तिथि शुक्रवार की देर रात शोभायात्रा निकाली. महावीरी झंडा व बाजे-गाजे के साथ पूजा संघ के लोग शोभायात्रा में शामिल हुए. इस दौरान बज रहे भक्ति गीतों के बीच कलाकारों ने पारंपरिक हथियारों से खेल का प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में श्रीमहावीर नवयुवक दल जेनरल के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें हिंदू सेना संघ, समाज कल्याण समिति, श्रीराम संघ, जय गुरुदेव संघ, नमो नम: दुर्गे संघ ने महावीरी झंडा व बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए. परंपरा के अनुसार जेनरल ने सुसज्जित रथ व महावीरी झंडा के साथ शिवाला घाट स्थित मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली. निर्धारित मार्ग पूर्व सांसद जोरावर राम के घर होते हुए माली माेहल्ला, लाल कोठा, मुस्लिम नगर, तेली पट्टी, लाल कोठा, कनीराम चौक, सतार सेठ चौक, विष्णु मंदिर राेड, सब्जी बाजार, अमला टोली, लाल कोठा चौक, शहर थाना रोड होते हुए छहमुहान पहुंचा. इस दौरान जगह-जगह पर गोल लगा कर खिलाड़ियों ने करतब दिखाये. रावण दहन कार्यक्रम के बाद शोभायात्रा का समापन हुआ. शांति व सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है