Durga Puja Special | पलामू, नौशाद अहमद: पलामू जिले का चर्चित बराही धाम धार्मिक स्थल के रूप में विश्व में एक अलग पहचान बनाने की ओर अग्रसर है. दरअसल यहां दुनिया का सबसे ऊंचा दुर्गा मंदिर बन रहा है, जिसकी ऊंचाई 551 फीट होगी. मंदिर निर्माण को लेकर करीब 10 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. अधिग्रहण किये गये जमीन को समतल करने का काम लगभग पूरा हो चुका है, साथ ही पूरे परिसर की घेराबंदी भी हो गयी है. मंदिर निर्माण कार्य को लेकर अन्य अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिऐ शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के लोग लगातार प्रयासरत हैं. सभी कार्यों को पूरा करने के बाद युद्ध स्तर पर मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा.
अनुष्ठान कार्यक्रम में जुटी थी हजारों की भीड़
बराही धाम परिसर में विश्व का सबसे ऊंचा 551 फीट दुर्गा मंदिर और 151 फीट नवग्रह मंदिर निर्माण के लिए श्री सुंदर राज (यतिराज) स्वामी जी महाराज भारत वर्ष की महान भागवत कथा वाचक पंडित गौरांगी गौरी की देखरेख में विधि-विधान से भव्य भूमि पूजन अनुष्ठान हुआ था. इस अनुष्ठान कार्यक्रम में यजमान के रूप मे बराही धाम पावन भूमि के पुत्र और शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक रंधीर कुमार सिंह और उनकी धर्मपत्नी संजना सिंह मुख्य रूप से सक्रिय थी. इस अनुष्ठान में हजारों की संख्या में सनातनी और धर्मप्रेमी साक्षी बने थे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
महायज्ञ के दौरान हुआ था चमत्कार
बताते चलें बराही धाम परिसर में पहले से ही 105 फीट के दक्षिणमुखी हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित है. हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा और प्रतिमा लोकार्पण के लिए परिसर में महायज्ञ कराया जा रहा था. इसी दौरान जमीन के नीचे से मां दुर्गा की प्रतिमा मिली, जिसके बाद इस जगह पर भव्य दुर्गा मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया. हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा और प्रतिमा लोकार्पण के लिए 2 मई 2022 से 51 कुंडिया श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आयोजित की गयी थी. इस महायज्ञ में त्रिदंडी स्वामी के पाद सेवक सुंदर राज स्वामी प्रवचन दे रहे थे. इसी दौरान अचानक स्वामी जी मौन होकर रो पड़े. उनके आंखों के सामने एक तेज प्रकाश आयी और कानों में एक वाणी सुनायी दी कि, “मुझे इस जगह से बाहर निकालो, महायज्ञ संपन्न हो जायेगा सभी लोग चले जायेंगे, फिर मुझे बाहर कौन निकालेगा?”. इस घटना के बाद तुरंत यज्ञ समिति के लोगो ने उस जगह की खुदाई शुरू की. करीब पांच फीट गड्ढा खोदने के बाद जमीन से दो सांप निकले. लेकिन, दोनों ही सांप पल भर में गायब हो गये. इसके बाद आगे की खुदाई करने पर अंदर से शेर पर सवार अष्टधातु की मां दुर्गा की मूर्ति निकली. मौके पर मौजूद हजारों लोग इस अद्भत क्षण के साक्षी बनें थे. इस दौरान ही ट्रस्ट के लोगों ने संकल्प लिया गया था की इस जगह पर भव्य दुर्गा मंदिर का निर्माण कराया जायेगा.
दूर-दराज से आते हैं श्रद्धालु
मालूम हो बराही धाम पहले से ही श्रद्धालुओं के लिये आकर्षण का केंद्र है. यहां स्थापित देवी मंदिर, दक्षिणमुखी श्री हनुमान जी की 105 फिट प्रतिमा के दर्शन के लिये झारखंड ही नहीं बल्कि बिहार, उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से भी सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिये आते हैं. वहीं विगत दो वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है. मान्यता है की इस धाम में पहुंचने वाले सभी लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है. पलामू का चर्चित बराही धाम धार्मिक स्थल के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है. यहां विश्व का सबसे ऊंचा दुर्गा मंदिर बनने के बाद और भी दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचेंगे.

