हरिहरगंज. फिट युवा फॉर विकसित भारत अभियान के तहत रविवार को जेएसएलपीएस की ओर से हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड क्षेत्र में क्लस्टर स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन हरिहरगंज के सरसोत पंचायत के पथरा ओपी परिसर में किया गया. मुख्य अतिथि ओपी प्रभारी मंटू कुमार ने दीप प्रज्वलित कर खेल महोत्सव की शुरूआत की. कार्यक्रम में आजीविका सखी मंडल की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. हाफ मैराथन दौड़ और चम्मच दौड़ प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही. प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वस्थ व सक्रिय जीवनशैली का संदेश दिया. चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में संजू देवी प्रथम, जूली देवी द्वितीय तथा कमला देवी तृतीय स्थान पर रहीं. वहीं हाफ मैराथन दौड़ में सबिता देवी ने पहला, शांति देवी ने दूसरा और बबिता देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को ओपी प्रभारी मंटू कुमार ने कप व पेन देकर सम्मानित किया. मौके पर सुशील कुमार पांडेय, एसआइ अशोक कुमार, जेएसएलपीएस के सीसी रविकांत कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इधर पीपरा प्रखंड के खेल मैदान में भी क्लस्टर स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

