सतबरवा. प्रखंड क्षेत्र के बोहिता पंचायत के जोगिया पोखरी गांव के ललिता देवी की सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी. जबकि उसका पति जगन्नाथ पाठक गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है की जगन्नाथ पाठक पत्नी ललिता देवी को मोपेड पर लेकर पांकी से सतबरवा अपने गांव जोगिया पोखरी आ रहे हैं. इसी दौरान मेदिनीनगर-पांकी पिपरा गांव के समीप गुरुवार की देर शाम पांकी ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक ने मोपेड में पीछेे से टक्कर मार दिया. जिसमें दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलावस्था में दोनों को नवजीवन अस्पताल तुम्बागड़ा लाया गया, जहां इलाज के दौरान ललिता की मौत हो गयी. पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इस दुर्घटना में जगन्नाथ पाठक का हाथ और दोनों पैर फ्रैक्चर कर गया. इस मामले में भास्कर पाठक ने बताया कि जग्रन्नाथ पाठक व उनकी पत्नी पांकी अपने रिश्तेदार के घर से वापस लोहड़ी गांव लौट रहे थे, इसी क्रम में अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना के बाद पूरे गांव में शौक की लहर है. बोहिता पंचायत के मुखिया कलावती देवी समेत कई लोगों ने घटना पर दुुख व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

