23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवि परिसर में लगेगा वाटर सोलर प्लांट, दूर होगी पानी की समस्या

पलामू के उपविकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने मंगलवार को नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय के विकास को लेकर एनपीयू के वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह से वार्ता की.

मेदिनीनगर. पलामू के उपविकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने मंगलवार को नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय के विकास को लेकर एनपीयू के वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह से वार्ता की. वीसी श्री सिंह ने डीडीसी को बताया कि विश्वविद्यालय की जमीन को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. भूमि का डीमारकेशन करना जरूरी है. डीडीसी श्री अहमद ने कहा कि डिमारकेशन व अतिक्रमण को हटाने के लिए विश्वविद्यालय जिला प्रशासन को पत्र दें. जिस पर जिला प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगी. वीसी ने विश्वविद्यालय में पानी संकट की समस्या से भी अवगत कराया. डीडीसी को बताया कि यहां एक वाटर हार्वेस्टिंग बनाने की जरूरत है. उड़ीसा से एक इंजीनियर को बुलाकर पानी के लिए जांच करवायी गयी थी. वीसी ने कहा कि कम से कम तीन वाटर सोलर प्लांट लगाने की जरूरत है. इस पर डीडीसी ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता से बात की. कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि इस मामले में जल्द मुआयना कर रिपोर्ट दें. वीसी ने बताया कि महिला छात्रावास कई वर्षों से अधूरा पड़ा है. छात्रावास निर्माण कार्य के संवेदक पैसा लेने के बावजूद भी कार्य पूरा नही कर रहे हैं. विश्वविद्यालय के नये भवन में चुनाव के समय सुरक्षा को लेकर कई खिड़कियों को ईंट से बंद कर दिया गया था. इसके बाद भवन निर्माण विभाग के द्वारा खिड़की में लगी ईंट को हटा कर बाहर रख दिया गया है. इस मामले में डीडीसी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को तीन दिन के अंदर कैंपस में रखी ईंट को हटाने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel