सतबरवा. प्रखंड क्षेत्र में आद्रा नक्षत्र के दौरान लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. खरीफ मौसम की खेती के लिए अब तक बुआई का कार्य शुरू नहीं हो सका है. अधिकतर खेतों में पानी भरा हुआ है, जिससे न तो धान के बिचड़े डाले जा सके हैं और न ही मक्का या अन्य फसलों की बुआई हो रही है. सेहरा गांव के किसान बाबूलाल साव ने बताया कि उन्होंने लगभग ₹50,000 मूल्य का धान और मक्का का बीज खरीद लिया है, लेकिन लगातार बारिश के कारण खेतों की जुताई तक संभव नहीं हो पा रही. स्थानीय किसान बिगन मिस्त्री ने बताया कि आद्रा नक्षत्र को एक सप्ताह हो गया है, लेकिन अब तक न धान के बिचड़े खेत में डाले जा सके हैं, न मक्का की बुआई हुई है. ऐसे में यदि बारिश का यही क्रम जारी रहा, तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार के अनुसार, इस वर्ष सतबरवा प्रखंड में कुल 4800 हेक्टेयर भूमि पर खरीफ फसल की खेती का लक्ष्य रखा गया है. इनमें प्रमुख फसलें हैं: धान – 1802 हेक्टेयर मक्का – 973 हेक्टेयर अरहर – 1201 हेक्टेयर उरद – 459 हेक्टेयर मूंग – 53 हेक्टेयर कुल्थी, मूंगफली, तिल, सोयाबीन, मड़ूआ आदि भी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है