सतबरवा. प्रखंड क्षेत्र के ताबर गांव के शिक्षक मोहम्मद खालिद हुसैन तथा उनकी पत्नी, अब्दुल कादिर तथा उनकी पत्नी को मक्का मदीना हज के लिए शनिवार को रवाना हो गये. पोंची पंचायत के मुखिया गिरवर प्रसाद राम, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजकुमार यादव, दीपक चंद्रवंशी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने फूल माला देख कर रुखसत किया. शिक्षक मोहम्मद खालिद हुसैन ने ग्रामीणों से विदा लेते हुए कहा कि हर एक मुसलमान का ख्वाहिश मक्का मदीना का हज करना होता है. अल्लाह ताला ने मुझे भी यह अवसर प्रदान किया है, जिसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं. उन्होंने कहा कि देश की तरक्की तथा अपने राज्य, जिला तथा प्रखंड में अमन चैन व शांति के लिए दुआ करेंगे, ताकि खुशहाली व हरियाली आ सके. मुखिया गिरवर प्रसाद राम ने कहा कि हमारी पंचायत के लिए गर्व का विषय है जो मोहम्मद खालिद हुसैन समेत इस वर्ष चार लोग मक्का मदीना हज के लिए जा रहे हैं. इनके साथ पूरे अवाम के दुआएं साथ है, ताकि सफर अच्छी तरह से गुजर सके. मौके पर मो मुमताज, मो खुर्शीद, हारून राशिद, मो रब्बानी अंसारी, मो मोहसिन, शोएब इकबाल हुसैन, मो. वकील, मो शकील, मो. गुड्डू, अख्तर, मुन्ना ,इस्तखार, मो. हबीब, मो. अंसारुल , हाजी समीम, हाजी नसीम, अलीमुद्दीन अंसारी, मो. शमीम समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है