मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के सूदना की प्रिया कुमारी वैष्णवी इंटरप्राइजेज नाम से फर्म के माध्यम से व्यापार करती है. इस फर्म से एक साल में 14 लाख रुपये का जूते-चप्पल लेकर पैसा नहीं दिया जा रहा है. प्रिया कुमारी ने शहर थाना में मामला दर्ज कराया है. भुक्तभोगी प्रिया ने बताया कि पांच मई 2024 को रांची के हरेंद्र साहू व लातेहार के रोहित भास्कर उनके पास आये थे. दोनों ने एक फुटवियर कंपनी के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद एशियन फुटवियर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ काम करना शुरू किया. इस कंपनी में हरेंद्र साहू एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था. हरेंद्र साहू ने अलग-अलग पार्टी व अपने नाम पर जीएसटी का बिल बनवाया. हरेंद्र साहू ने अपने निजी कार्य के लिए फोन-पे व गूगल-पे के माध्यम से ढाई लाख रुपये लिया. प्रिया ने बताया कि इस बात की जानकारी कंपनी के रोहित भास्कर व जावेद अब्बास को भी थी. प्रिया ने जब सामान दिये गये लोगों के पास पैसा के लिए गयी. तो उन लोगों के द्वारा बताया गया कि सारा पैसा हरेंद्र साहू को दे दिया है. इसके बाद हरेंद्र साहू से पैसे के लिए दबाव बनाया गया. हरेंद्र ने प्रिया कुमारी के पति के नाम से साढ़े सात लाख का चेक दिया. लेकिन जब चेक लेकर बैंक में जमा किया गया. तब चेक बाउंस कर गया. प्रिया का आरोप है कि जब वह पैसा मांगती है. आरोपी द्वारा टालमटोल किया जाता है. साथ ही धमकी दी जा रही है कि पैसा मांगने पर जान से मरवा देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है