मेदिनीनगर. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सोमवार को स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे काफी वरिष्ठ स्वयंसेवक थे. वह भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के पिता थे. उनका देश व राज्य के प्रति हमेशा समर्पण रहा है. वे शालीनता के साथ लोगों से मिलते थे. स्वयंसेवक व समाजसेवी के रूप में उनकी कमी हमेशा खलेगी. पलामू प्रमंडल के लिए वे एक रीढ़ के समान थे.केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार पर भी निशान साधा. कहा क वर्तमान में राज्य सरकार के पास कोई विजन नहीं है. लोग ठगा महसूस कर रहे हैं. चंपई सोरेन को हाउस अरेस्ट किये जाने के बारे में कहा कि सरकार चंपाई सोरेन के डर से हाउस अरेस्ट की है. सरकार को इस पर विचार करना चाहिए. जिन लोगों का व्यक्तिगत रैयती जमीन है. उसको छोड़ देना चाहिए. सरकार को यदि जमीन अधिग्रहण करना है. तब राज्य के पास कई ऐसे बंजर ज़मीन है. उसका उपयोग किया जाना चाहिए. कहा कि चंपई सोरेन लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे हैं. फिर भी सरकार उनको परेशान कर रही है. राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा व पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही, पूर्व विधायक पुष्पा देवी ने श्रद्धांजलि दी. मौके पर प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, शिव कुमार मिश्रा, शंकर यादव, नीता चौहान सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

