मेदिनीनगर. झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा वित्त विभाग से वित्त रहित शिक्षक कर्मचारी का 75 प्रतिशत अनुदान वृद्धि की संचिका सहमति मिलने पर पलामू प्रमंडल के सैकड़ों शिक्षकों व कर्मचारियों ने वित्त मंत्री को गुलदस्ता भेंट की. रविवार को नयी मुहल्ला स्थित आवास पर मिल कर कर्मियों ने आभार जताया. शिक्षक व कर्मचारियों ने कहा कि कार्मिक विभाग में अनुदान वृद्धि की संचिका बरसों से पड़ी थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी विधानसभा सत्र में समान काम के बदले समान वेतन देने की घोषणा की थी. इसके बाद शिक्षा विभाग ने संचिका कार्मिक विभाग को भेजा है. उसमें लिखा गया है कि वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त कर शिक्षक व कर्मचारियों को वेतनमान दिया जाये. इस पर वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले को लेकर गंभीर हैं और वित्त रहित शिक्षकों व कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रख कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मंत्री के आश्वासन के बाद वित्त रहित शिक्षण संस्थानों से जुड़े शिक्षकों व कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. मौके पर इंटर महासंघ के प्रदेश महासचिव एवं मोर्चा के अध्यक्ष मंडल सदस्य अरविंद कुमार सिंह के अलावा अनिल कुमार तिवारी, स्वाति कुमारी, मधु लता सिंह, बसंत पाठक, विनोद कुमार, सुशील सिंह, सच्चिदानंद सिंह, तबस्सुम आरा, फारूक अहमद, अवध बिहारी सिंह एवं जय लोक मिश्रा के साथ सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है