9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलाजरत महिला समेत दो की मौत, परिजनों के नहीं आने पर हुआ अंतिम संस्कार

कोयल नदी स्थित राजा हरिश्चंद्र घाट पर 72 घंटे बाद कराया गया दाह संस्कार

कोयल नदी स्थित राजा हरिश्चंद्र घाट पर 72 घंटे बाद कराया गया दाह संस्कार मेदिनीनगर. मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच में इलाजरत एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. परिजनों द्वारा 72 घंटे तक शव नहीं ले जाने पर प्रशासन की मौजूदगी में दोनों का अंतिम संस्कार कोयल नदी किनारे राजा हरिश्चंद्र घाट पर किया गया. अस्पताल परिसर स्थित अस्थायी पुलिस चौकी के प्रभारी कुमार नीरज ने बताया कि पलामू जिले के जपला स्टेशन पर तीन-चार दिन पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति दुर्घटना में घायल हो गया था. उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर किया गया था. वहीं, जपला के ही प्रसाद राम की पत्नी मुन्नी देवी को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. लेकिन तीन दिनों तक परिजनों के नहीं आने के कारण शव को अस्पताल परिसर में रखा गया।. चौकी प्रभारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति या परिजनों द्वारा नहीं लिए गए शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाता है. इसके बाद प्रशासन की निगरानी में अंतिम संस्कार कराया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel