24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

एनएच 139 पर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गये

हरिहरगंज. पुलिस ने मंगलवार को अररूआ मोड़ एनएच 139 पर वाहन चेकिंग चलाया. इस दौरान चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर मेदिनीनगर जेल भेज दिया गया. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में जगदीशपुर गांव के गोविंद मेहता का 21 वर्षीय पुत्र विकास कुमार तथा सरसोत गांव के बुटाई मिस्त्री का 29 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार शामिल हैं. जब युवकों से कागजात की मांग की गयी, तो कागजात प्रस्तुत नहीं किया. जांच के क्रम में पता चला कि उनके पास से मिली बाइक चोरी की है. तीन वारंटी गिरफ्तार : सतबरवा. पलामू प्रक्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर सोमवार की रात समकालीन गिरफ्तारी अभियान चलाया गया. जिसमें सतबरवा थाना पुलिस ने मंगलवार को तीन वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों में थाना क्षेत्र के झाबर गांव निवास सैदुल हुसैन का पुत्र इकबाल हुसैन, पीढ़ियां गांव निवासी सदावृक्ष उरांव का पुत्र बसंत उरांव तथा चरित्र उरांव का पुत्र कर्म देव उरांव शामिल हैं. तीनों काफी दिनों से फरार चल रहे थे. अभियान में सहायक अवर निरीक्षक रघुराई कोटराय, एएसआइ राजीव कुमार टू, बसंत दुबे, सुधीर कुमार के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें