ओवरलोड हाइवा से जर्जर हुई सड़क, मरम्मत नहीं होने से बढ़ रहा खतरा प्रतिनिधि, चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र के सेमरा गांव के समीप रविवार की सुबह एक छरी लदा ट्रक सड़क के गड्ढे में फंस गया. इस कारण मुख्य पथ पर करीब चार घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब छह बजे सलतुआ से बिहार की ओर जा रहा छरी लदा ट्रक सड़क पर बने गहरे गड्ढे में धंस गया. काफी प्रयासों के बाद भी ट्रक नहीं निकल सका. इसके बाद क्रशर संचालक और ग्रामीणों ने सड़क किनारे छरी डस्ट डालकर छोटे वाहनों के लिए आवागमन चालू कराया. करीब चार घंटे बाद जेसीबी की मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया, तब जाकर बड़े वाहनों का आवागमन बहाल हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गये हैं, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों को चलना बेहद कठिन हो गया है. आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक पलट जाने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. लोगों ने आरोप लगाया कि नेउरा से लोहरसिमी मार्ग ओवरलोड हाइवा परिचालन के कारण पूरी तरह जर्जर हो चुका है. परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ओवरलोड वाहनों का परिचालन लगातार जारी है. कई माइंस संचालक राजनीतिक दलों से जुड़े होने के कारण उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती. वाहन पकड़े जाने के बाद भी पैरवी के बाद छोड़ दिया जाता है. सेमरा पंचायत के मुखिया बसंत राम ने बताया, “कई वर्षों से सेमरा से लोहरसिमी मार्ग की स्थिति बद से बदतर हो गई है। ओवरलोड हाइवा ने सड़क को बर्बाद कर दिया है। समय रहते मरम्मत नहीं होने का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

