सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा पलामू में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इस महापर्व की तैयारी जोरों पर चल रही है. शनिवार को नहाय खाय अनुष्ठान के साथ सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू हो जायेगा. छठव्रती व श्रद्धालु महापर्व की तैयारी में सक्रिय हैं. श्रद्धा व भक्ति भाव से पूजा की तैयारी की जा रही है. व्रतियों के द्वारा चावल, चना दाल , गेहूं की सफाई की जा रही है. छठव्रति रेखा तिवारी ने बताया कि यह महापर्व कठिन तपस्या के समान है. छठ महापर्व में स्वच्छता, शुद्धता और पवित्रता का विशेष महत्व है. प्रसाद बनाने के लिए आवश्यक सामग्री की स्वच्छता और शुद्धता का विशेष ख्याल रखना चाहिए. छठ महापर्व के गीतों से वातावरण गूंज रहा है. छठव्रति शनिवार को नहाय खाय अनुष्ठान करेंगे. जबकि रविवार को खरना अनुष्ठान होगा. सोमवार की शाम में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. मंगलवार की सुबह में उदयगामी सूर्य के अर्घ के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

