प्रतिनिधि, छतरपुर
थाना क्षेत्र के रामगढ़ स्थित एनएच 98 फोरलेन पर पिकअप वाहक पलटने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी. जबकि दो दर्जन मजदूर घायल हो गये, घटना शुक्रवार की शाम करीब चार बजे की बतायी जाती है पिकअप (बिआर 45 जी 1364) पर 30 से अधिक पुरुष, महिला और बच्चे सवार थे. मजदूर गढ़वा जिले के रंका व रामकंडा थाना क्षेत्र से धनरोपनी करने बिहार के रोहतास स्थित करहगर गांव जा रहे थे. इसी क्रम में रामगढ़ में पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. बताया जाता है कि पिकअप चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था. जिससे अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना के बाद कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. इस क्रम में तीन मजदूरों की मौत हो गयी. मृतक गुड्डू राम रंका थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव, पूरन भुइया व राजू भुइयां गढ़वा जिले चिनिया थाना क्षेत्र के सिगसिगा गांव के रहने वाला था. जबकि घायलों में 60 वर्षीय मनोज भुइयां, 55 वर्षीय मुनारिक भुइयां , 45 वर्षीय कलावती देवी, 25 वर्षीय रूबी कुमारी, 45 वर्षीय राम कुमार, 35 वर्षीय कलेदा देवी, 28 वर्षीय सुजानती देवी, 35 वर्षीय हरेंद्र सिंह, 45 वर्षीय विनोद सिंह, 15 वर्षीय संध्या कुमारी, 35 वर्षीय गीता देवी, चार वर्षीय राजदेव कुमार, 32 वर्षीय ममता देवी, 28 वर्षीय आंती देवी सहित अन्य चार गंभीर रूप से घायल है. घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने के बाद छतरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया.
40 मिनट अंधेरे में रहा एमएमसीएच
मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में 40 मिनट तक बिजली गुल रही. जिसके कारण घायलों का इलाज अंधेरे में किया गया. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जनरेटर चलाने वाला कर्मी कि नहीं रहने कारण परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

