10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाटन छड़ दुकान में चोरी करने घुसे चोर की पिटाई, दो भागने में सफल

चोर वाराणसी के कोतवाली का, हथियार बरामद

चोर वाराणसी के कोतवाली का, हथियार बरामद पाटन. थाना क्षेत्र के सखुई गांव में दीना प्रसाद उर्फ धीरेंद्र प्रसाद की छड़ दुकान में तीन चोर घुसे थे. इसी क्रम में अंदेशा होने पर दुकान मालिक ने शोर मचाया. आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे. चोरों ने भागने का प्रयास किया. इसी क्रम में ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ने के बाद जमकर पिटाई कर दी. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद पाटन थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय घटनास्थल पहुंचकर चोर को कब्जे में लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. घटना रविवार की रात्रि करीब आठ बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार पाटन-पड़वा मोड़ के सखुई गांव के दीना प्रसाद उर्फ धीरेंद्र प्रसाद दुकान बंद कर उपरी तल्ला में चले गये. चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया. शटर खोलने का आवाज मिलने के बाद दुकान मालिक ने शोर मचाया. इसके ग्रामीण पहुंच गये और एक चोर को धर दबोचा. उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी सुनील यादव अपने कब्जे में ले लिया. उसके पास से पिस्तौल भी बरामद किया. वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी के कोतवाली का रहने वाला है. पाटन थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय ने बताया कि चोर को थाना लाया गया. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया गया. दो भाग गये चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel