18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहम्मदगंज के पिकनिक स्पॉट पर रहेगी विशेष निगरानी

पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त मोहम्मदगंज. प्रखंड के विभिन्न पर्यटक स्थलों,जलाशयों व नदी किनारे के पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन की विशेष निगरानी रहेगी. इन स्पॉट पर विधि-व्यस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. संबंधित आदेश हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकरी ने जारी किये हैं. निर्गत आदेश के अनुसार 31 दिसंबर से दो जनवरी के शाम पांच बजे तक चिन्हित पिकनिक स्पॉट पर दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. दंडाधिकारियों में जेई राहुल कुमार व प्रभंजन कुमार को सिंचाई विभाग के पर्वतीय निरीक्षण भवन व भीमचुल्हा-भीमबराज स्थल जबकि पंचायत सचिव राजकुमार दास व अविनाश कुमार को कोयल-सोन संगम स्थल,पंसा व काशीस्रोत डैम, बटौवा में प्रतिनियुक्ति है. दंडाधिकारियों के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार संबंधित क्षेत्र अंतर्गत बीडीओ सह सीओ विधि-व्यस्था के वरीय प्रभार रहेंगे. मोहम्मदगंज प्रखंड के सभी पिकनिक स्पॉट पर साल के अंतिम सप्ताह से सैलानियों के आगमन होने लगा है.जो आने वाले नववर्ष के पूरे माह तक भारी भीड़ अभी से होने लगी है.खासकर, सैलानियों को इस वर्ष पहली पसंद भीम चूल्हा व भीम बराज में चलने वाले मोटर बोट है. इस स्थल पर कई दुकानें खुल गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel