प्रतिनिधि, मेदिनीनगर मोहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पलामू क्षेत्र के डीआइजी नौशाद आलम ने गाइडलाइन जारी किया है. उन्होंने पलामू, गढ़वा व लातेहार के एसपी को पत्र लिखा है.पत्र में बताया गया है कि थाना क्षेत्र में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक करें. विवादित बिंदुओं का समाधान संगोष्ठी में ही करें. असामाजिक तत्व जो पूर्व में दंगा एवं सांप्रदायिक कांडों में आरोपित रहे हैं. उन पर आवश्यकता अनुसार कार्रवाई करें. पशु तस्करी, अवैध बूचड़खाना व जुआ अड्डों के विरुद्ध कार्रवाई करें. पर्व के दौरान उत्पाद विभाग द्वारा शराबबंदी किए जाने की आवश्यकता है. सोशल मीडिया पर ग्रुप पर विशेष निगरानी रखें. इस संबंध में सोशल मीडिया ग्रुप संचालित करने वालों के साथ उन्हें निर्देश दें कि किसी प्रकार का कोई अफवाह ना फैलायें. संवेदनशील स्थान व धार्मिक स्थलों के आसपास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करें. धार्मिक व विवादास्पद स्थल पर विशेष निगरानी रखेंगे. क्षेत्र में जितने व्हाट्सएप ग्रुप चल रहे हैं. उनके एडमिन पर विशेष नजर रखेंगे. दो पहिया व चार पहिया वाहनों की औचक तलाशी करते रहेंगे. सावन माह को देखते हुए धार्मिक स्थान पर विशेष चौकसी बरतें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

