राष्ट्रीय एकता दिवस पर पाटन में मैराथन दौड़ का आयोजन पाटन. थाना परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ. थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय के नेतृत्व में मैराथन दौड़ की शुरुआत हुई. इसमें पुलिस कर्मियोंं के अलावा आम नागरिकों ने हिस्सा लिया. थाना परिसर से मैराथन दौड़ शुरू हुआ, जो केल्हार पंचायत के भंडार टोला होते हुए वापस हुआ. थाना प्रभारी श्री पांडेय ने मैराथन दौड़ में शामिल पुलिस कर्मियों व आम नागरिकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लवभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रथम गृहमंत्री श्री पटेल ने भारत के सभी रियासतों को एकता के सूत्र में बांधकर एक भारत की परिकल्पना को पूरा किया. श्री पटेल देश की एकता,अखंडता व स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था. उनके आदर्श जीवन से सीख लेने की जरूरत है. मौके पर पुअनि आदित्य प्रसाद, जितेंद्र कुमार यादव व अनिल कुमार सिंह, सअनि विष्णु कुजूर, कृष्णाकुमार प्रजापति, मिथुन कुमार रवि व संतोष कुमार, सीसीटीएन मुकेश चौबे, आरक्षी आदित्य सिंह, संतोष भगत, महेंद्र मुर्मू, सोमा उरांव, हवलदार बुधराम गोप, आजाद पांडेय, हेमंत कुमार पासवान, समाजसेवी अशोक सोनी, रोहित सोनी, गोलू सोनी, रंजित प्रसाद, यमुना प्रसाद समेत अन्य कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

