मोहम्मदगंज. बुधवार की सुबह से शुरू हुई बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. मूसलाधार बारिश से प्रखंड के कादल कुर्मी गाव की चिंता देवी का कच्चा मकान बुधवार की शाम करीब छह बजे गिर गया. महिला घर मे अकेली थी. ग्रामीणों के सहयोग से उसे सही सलामत बाहर निकाला गया. बारिश से नदिया उफान पर है. जबकि पलामू जिला का लाइफ लाइन कोयल नदी में गढ़वा व जिले की दो दर्जन से अधिक छोटी बड़ी नदिया का पानी कोयल नदी पर बना भीम बराज का ऊपरी हिस्से में बारिश का पानी बढ़ने लगा है. देर शाम तक बराज का सभी फाटक बंद रहने से पानी का जमाव तेजी से हो रहा है. गुरुवार को स्थिति की सही जानकारी मिलने के बाद फाटक खोलने का निर्णय विभाग लेगा. 20 जून तक बारिश होने का अलर्ट जारी होने से विभाग के लोग भी अलर्ट मोड़ में है. काशी स्रोत, संघरा, रजबरिया, लथेया, कुकहि, हदही नदियों में शाम से ही बाढ़ की स्थिति बन गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

