पाटन. पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में दो अज्ञात ठग करीब चार लाख रुपये का आभूषण लेकर चंपत हो गये. इसकी सूचना पाटन थाना व किशुनपुर ओपी को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पाटन थाना प्रभारी लालजी व किशुनपुर ओपी प्रभारी नीलेश कुमार द्वारा अलग-अलग जगहों पर वाहन चेकिंग शुरू की गयी. हालांकि ठग फरार हो चुके थे. भुक्तभोगी सुमन कुंवर के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब 11 बजे वह घर में काम कर रही थी. दरवाजे पर ससुर नंदगोपाल दुबे सोये हुए थे. तभी दो अनजान व्यक्ति उनके दरवाजे पर पहुंचे और सुमन कुंवर से आभूषण साफ कराने के लिए बोला. इसके बाद सुमन और उसकी गोतनी मधु देवी अपने जेवर लाकर ठग को दिया. इसी बीच उन लोग कुछ काम से घर के भीतर चले गये. जब बाहर निकली तो देखा कि उक्त दोनों ठग उन लोगों को दो पॉलीथिन दिया. जिसमे गुलाबी रंग का पाउडर था. उक्त दोनों ठगों द्वारा यह कहा गया कि पॉलीथिन को 15 मिनट बाद खोलियेगा. इससे आभूषण में बहुत लाइट आयेगा. इतना कहते हुए दोनों ठग बिना पैसा लिए ही चले गये. भुक्तभोगी महिलाएं जब पॉलीथिन खोल कर देखा तो पॉलीथिन में सिर्फ पाउडर था. ठगों ने सुमन कुंवर से गला का चैन, अंगूठी, पायल, बाली व मधु देवी की अंगूठी लेकर चंपत हो गये. घटना के बाद दोनों महिला हतप्रभ रह गये. महिलाएं काफी परेशान होकर ठगों को खोज रही थी, लेकिन कहीं कोई पता नही चला. तब इसकी जानकारी बलराम दुबे को दी. उन्होंने किशुनपुर ओपी प्रभारी नीलेश कुमार घटना की जानकारी दी. साथ ही पाटन थाना प्रभारी लालजी को भी सूचना दी गयी. पाटन व किशुनपुर पुलिस जगह-जगह पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. लेकिन ठग पुलिस के हाथ नही आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है