16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय की रसोइया को को लगायी फटकार

बकोरिया मध्य विद्यालय में रसोईया की मनमानी पर छात्रों का हंगामा

बकोरिया मध्य विद्यालय में रसोईया की मनमानी पर छात्रों का हंगामा सतबरवा राजकीय मध्य विद्यालय बकोरिया में रसोईया की मनमानी के कारण मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) नहीं मिलने से छात्रों द्वारा किया गया हंगामा अब तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को मामले का संज्ञान लेते हुए चतरा संसदीय क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह के सतबरवा प्रखंड प्रतिनिधि धीरज कुमार, अनिल सिंह और बीपीएम सब्या कुमारी विद्यालय पहुंचे और पूरे प्रकरण की जांच की. एमडीएम बंद रहने से भड़के छात्र बीपीएम सब्या कुमारी ने बताया कि रसोईया के मनमाने रवैये के कारण बच्चों को एमडीएम नहीं मिला, जिसके बाद नाराज छात्रों ने विद्यालय परिसर में हंगामा किया. इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ कृष्ण मुरारी तिर्की, मुखिया संतोष उरांव, विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव, पंसस प्रेमचंद उरांव और कविता देवी ने विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया तथा रसोईया को फटकार लगायी. साथ ही शिक्षा विभाग से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी गयी है. विद्यालय की एचएम प्रभावती कुमारी ने बताया कि विद्यालय में 240 छात्र नामांकित हैं, जबकि शिक्षक संख्या और भवन दोनों की कमी है. उन्होंने विभाग से इन समस्याओं के समाधान का आग्रह किया. इसी दौरान छात्रों ने कंप्यूटर शिक्षक और पुस्तकालय से जुड़े शिक्षक के विद्यालय में उपस्थित न रहने की शिकायत भी की. निरीक्षण के दौरान शमशाद आलम, सुधीर मिश्रा, सुरेंद्र कुमार समेत कई लोग मौजूद थे. रसोईया को हटाने की आवश्यकता: सांसद प्रतिनिधि सांसद प्रतिनिधि धीरज कुमार ने कहा कि एमडीएम योजना के तहत बच्चों की सुविधा के लिए रसोईया बहाल किये जाते हैं, लेकिन यदि वे बच्चों के साथ मनमानी और गलत व्यवहार करते हैं, तो विद्यालय प्रबंधन समिति को बैठक कर ऐसे कर्मियों को हटाने की दिशा में कदम उठाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel