मेदिनीनगर. शनिवार को डीआरडीए के सभागार में जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी ने की. संचालन डीडीसी जावेद हुसैन ने किया. बैठक में जिला परिषद द्वारा संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया. विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. जिला परिषद के सदस्यों ने जिले में यूरिया खाद की किल्लत का मामला उठाया. जिला कृषि पदाधिकारी ने बोर्ड के सदस्यों को बताया कि बारिश अधिक होने के कारण अनुमानित लक्ष्य से अधिक भूमि पर किसानों ने धान की फसल लगायी है. जिस खेत में मक्का या अन्य फसल लगायी जाती थी, पर्याप्त बारिश होने की वजह से उन खेतों में भी धान की फसल लगायी गयी है. विभाग ने निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग की थी. सरकार द्वारा पलामू में खाद उपलब्ध भी कराया. लेकिन लक्ष्य से अधिक जमीन पर धान की फसल लगाने की वजह से खाद का आवंटन कम हो गया है. जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक सिंह ने इस मामले में कृषि पदाधिकारी को खाद की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसमें किसानों का कोई दोष नहीं है. विभाग को चाहिए कि जब बारिश के कारण मक्का, अरहर की बुआई नहीं हुई, तो किसान धान की फसल लगायेंगे ही. विभाग ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. अब विभाग की जिम्मेवारी है कि किसानों को सहज रूप में यूरिया खाद उपलब्ध कराये. कई वर्षों के बाद जिले में पर्याप्त बारिश हुई है और किसान धान की फसल लगाये है. यदि यूरिया खाद के अभाव में धान की फसल प्रभावित होगी तो इसका जिम्मेवार किसान नहीं, बल्कि विभाग होगा. जिला परिषद की परिसंपत्तियों से प्राप्त किराया की समीक्षा की गयी. इस दौरान पाया गया कि कई जगहों पर दुकान खाली है. दर अधिक होने के कारण लोग दुकान आवंटित नही करा रहे हैं. तय किया गया कि दुकान का किराया कम किया जायेगा, ताकि लोग सहज रूप से दुकान आवंटित कर सकें. स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं की समीक्षा के दौरान पाया गया कि सुदुरवर्ती इलाके में विभाग ने भवन बनाया है. लेकिन चिकित्सक के अभाव में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नही मिल पा रहा है.चिन्हित जगहों पर चिकित्सकों की अलटरनेट प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. वैसे विद्यालय जहां शिक्षकों की कमी है उसे दूर करने के लिए सहायक आचार्य को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया.पानी के अभाव में प्रभावित नल-जल योजना का मामला उठा. विभाग के अभियंता को निर्देश दिया गया कि पानी की पर्याप्त व्यवस्था कर नल जल योजना का संचालन सुचारू रूप से करें, ताकि लोगों को उसका लाभ मिल सके. बैठक में डीआरडीए निदेशक रतन कुमार सिंह,डीएसओ प्रीति किस्कु, जिप सदस्य प्रमोद सिंह, सुजाता सिंह, फजायल अहमद सहित कई जिप सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

