मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को जीएलए कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और जूलॉजी लैब का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान फिजिक्स लैब की छत जर्जर अवस्था में पायी गयी, जबकि अन्य लैबों में पुराने उपकरणों का उपयोग देखा गया. रेनोवेशन व नये उपकरणों की खरीद का निर्देश वीसी ने निर्देश दिया कि ब्लॉक सी बिल्डिंग की ऊपरी छत का जल्द रेनोवेशन कराया जाये. इसके बाद भवन में वाइटवॉश, बिजली व्यवस्था व अन्य मरम्मत कार्य किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि सभी पुराने उपकरण हटाकर नयी वस्तुओं की सूची तैयार कर विश्वविद्यालय को भेजा जाए, ताकि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए नये उपकरण खरीदे जा सकें. छात्रों की उपस्थिति पर चिंता जतायी निरीक्षण के दौरान वीसी ने शिक्षकों से पूछा कि कितने प्रतिशत छात्र नियमित रूप से कॉलेज आते हैं. शिक्षकों ने बताया कि उपस्थिति बहुत कम है. इस पर वीसी ने कहा कि यूजी और पीजी छात्रों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाये, ताकि सूचना सीधे छात्रों तक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि जो छात्र कॉलेज नहीं आते, उनके अभिभावकों को भी सूचना दी जाए, जिससे छात्रों में कॉलेज आने का दबाव बने. फर्नीचर की मरम्मत व नये भवन में शिफ्टिंग की तैयारी वीसी ने बताया कि जीएलए कॉलेज में संचालित पीजी विभागों के बेंच और डेस्क की मरम्मत करायी जायेगी. इसके बाद पीजी विभागों को विश्वविद्यालय परिसर में बन रहे नये भवन में स्थानांतरित किया जायेगा, जिससे छात्रों को बेहतर सुविधा मिलेगी और विश्वविद्यालय अधिकारी भी सीधा मॉनिटरिंग कर सकेंगे. इस दौरान फिजिक्स विभाग के शिक्षक ने कहा कि जो छात्र कॉलेज नहीं आ रहे हैं, उन्हें आगे चलकर स्टाइपेंड लेने में परेशानी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

