अंडर गारमेंट का उत्पादन किया जायेगा, 500 महिलाओं को होगा फायदा फोटो 21 डालपीएच 10 मेदिनीनगर. चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित कोयल अपैरल पार्क में उत्पादन को लेकर डिक्सी कंपनी के अधिकारियों ने गुरुवार को निरीक्षण किया. मोदनिक लाइफ स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड (डिक्सी) के क्वालिटी हेड गोविंद सिंह ने स्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि उत्पादन को लेकर यदि अतिरिक्त मशीन लगाने की जरूरत पड़ी, तो लगायी जायेगी. इस कंपनी के द्वारा अंडर गारमेंट बनाया जायेगा. इसमें करीब 500 लोगों को रोजगार मिलेगा. मालूम हो कि अपैरल पार्क पिछले कई सालों से बंद पड़ा हुआ है. इसे जिला प्रशासन के द्वारा टेंडर के माध्यम से डिक्सी कंपनी को दिया गया है. कंपनी को चैनपुर, पाटन व नीलांबर-पीतांबरपुर में बने अपैरल पार्क को हैंड ओवर कर दिया गया है. फैक्ट्री में शीघ्र उत्पादन चालू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उत्पादन शुरू होने से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा. कोयल आजीविका अपैरल पार्क में वर्षों से बंद पड़ी करीब 150, पाटन के 44, नीलांबर-पीतांबरपुर के 40 सिलाई मशीनों को जल्द चालू किया जायेगा. जिससे स्थानीय स्तर पर करीब 500 महिलाओं को फायदा होगा. इससे महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनेगी. अपैरल पार्क का निरीक्षण के दौरान लेजर लाइफस्टाइल ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक साकेत मुखर्जी मौजूद थे. विगत दिनों जिला प्रशासन के द्वारा अपैरल पार्क को दुबारा शुरुआत करने के लिए अनुबंध किया गया था. इसके लिए जिला परिषद को कंपनी द्वारा लाखों रुपये का वार्षिक रेवेन्यू भी दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

