हुसैनाबाद. छर्री लोडिंग के लिए हुसैनाबाद चालक पहुंचा था. इसके बाद लापता हो गया था. जानकारी के अनुसार आठ जून को ट्रक हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दमदमी सोहेया पहाड़ स्थित एक क्रशर प्लांट में छर्री लोडिंग करने आया था. लेकिन उक्त चालक का शव बिहार के सारण जिला के दीघवारा थाना क्षेत्र के एसपीएस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के शेरपुर स्थित प्रोजेक्ट साइट पर छुरी अनलोडिंग के दौरान बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. पुलिस को मृतक के पैंट से उसका मोबाइल व आधार कार्ड मिला. परिजन अस्पताल पहुंच कर शव की शिनाख्त की. चालक की पहचान औरंगाबाद जिला के दाऊदनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के रूप में 25 वर्षीय अनिल गिरि की गयी. मृतक के भाई मुकेश गिरि ने आरोप लगाया की उनके भाई की हत्या क्रशर प्लांट में एक प्लानिंग के तहत की गयी. वहीं के कुछ लोगों द्वारा उसकी हत्या कर शव को ट्रक में डालकर ऊपर से छर्री लोडिंग कर दीघवारा भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

