प्रतिनिधि, हुसैनाबाद
हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-दंगवार मुख्य सड़क पर स्थित बड़ेपुर हरिहर सिंह उच्च विद्यालय के पास सोमवार की सुबह एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान बैकुंठ चौधरी (42 वर्ष) के रूप में की गयी है, जो नगर पंचायत क्षेत्र के कुर्मी टोला मोहल्ला निवासी स्वर्गीय जगरनाथ चौधरी का पुत्र था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. वहीं, परिजनों ने बैकुंठ की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. घटना से नाराज स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने जपला-हैदरनगर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने हत्या में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की. घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील वर्मा एवं थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सोनू कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत ₹20,000 की सहायता राशि प्रदान की गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी.
रविवार रात से लापता था युवक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

