ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में हुआ अभिभावक-शिक्षक ओरिएंटेशन कार्यक्रम फोटो:17 डालपीएच 17 मेदिनीनगर. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में सोमवार को अभिभावक-शिक्षक ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डा एके सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्राचार्य डा सिंह ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया. कहा कि शिक्षकों के साथ आप भी हमारे सदस्य हैं. उन्होंने छात्रों की सफलता के लिए आवश्यक टिप्स व सुझावों पर भी चर्चा की. विद्यालय यूनिफॉर्म, अनुशासन, व्यक्तित्व विकास, सुलेख, अतिरिक्त कक्षाएं, ओलिंपियाड आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की. कहा कि अनुशासित जीवन प्राचीन काल से ही समाज का मूल आधार रहा है. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल द्वारा बेहतर शैक्षिक वातावरण का प्रयास किया गया है. अभिभावकों को शिक्षक के प्रति आदरभाव रखना चाहिए. अनुशासन से दूरी व जीवन के सिद्धांतों से सामंजस्य बैठाने वाला सदैव लक्ष्य से वंचित रहता है. उन्होंने कहा कि हमेशा सकारात्मक रहें व हर चुनौतियों का सामना करने के लिए तत्पर रहें. शिक्षिका तनुश्री द्वारा अभिभावकों को विद्यालय के दिशानिर्देश को विस्तारपूर्वक बताया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शिवांगी आनंद व मीनू सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शिल्पी गुप्ता ने किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है