24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों का सर्वांगीण विकास ही उद्देश्य : डॉ एके सिंह

शाहपुर न्यू टाउनशिप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के समर कैंप में मंगलवार को दूसरे दिन भी कई कार्यक्रम आयोजित किये गये.

मेदिनीनगर. शाहपुर न्यू टाउनशिप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के समर कैंप में मंगलवार को दूसरे दिन भी कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. कैंप 14 जून तक नियमित चलेगा. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एके सिंह ने कहा कि समर कैंप में रीडिंग, राइटिंग, पेटिंग, नृत्य, संगीत, तैराकी, योगा, बैडमिंटन, पाक कला आदि अन्य विविध विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को नयी गतिविधियों से जोड़ना है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. बच्चे व्यक्तिगत ही नहीं सामाजिक रूप से भी महती भूमिका निभाते हैं. शारीरिक गतिविधियां हमारे बौद्धिक प्रगति में भी सहायक हैं. शिक्षण कार्य में शिक्षार्थी को शारीरिक, मानसिक और नैतिक मूल्यों की आवश्यकता होती है. वर्तमान सामाजिक परिवेश को ध्यान में रखकर यह समर कैंप जरूरी है. कैंप में योगा, तैराकी, बैंड, बैडमिंटन, पेटिंग, जुंबा डांस, संगीत, आर्ट-क्राफ्ट, पाककला, फोटोबूथ, क्रिकेट, खो-खो, फन विथ टैटू एवं स्टोरी टेलिंग इत्यादि अन्य विविध विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. प्रातः योगाभ्यास से छात्रों के दिन की शुरुआत हुई. अनुपयोगी वस्तुओं (रद्दी पेपर) से क्राफ्ट वर्क कराया गया. इसके बाद तरणताल में बालिकाओं ने तैराकी का आनंद उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel